गौतमबुद्धनगर ने जमीन अधिग्रहण में पेश की मिसाल
जमीन अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन से गौतमबुद्ध नगर देशभर में सुर्खियां बटोर चुका है। आंदोलन ने देश की राजनीति को इस हद तक गरमा दिया था कि तत्कालीन यूपीए सरकार को अंग्रेजों के समय से चले आ रहे भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन करना पड़ा था। गौतमबुद्ध नगर ने एक बार फिर जमीन अधिग्रहण को लेकर देश के सामने मिसाल पेश की है। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए शांतिपूर्ण तरीके से जमीन अधिग्रहण किया गया है। जिला प्रशासन, यमुना प्राधिकरण व किसानों के बीच बेहतर तालमेल ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसी महत्वाकांक्षी परियोजना को साकार करने में अहम भूमिका निभाई हैं। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन, प्राधिकरण व किसानों की तारीफ की।
गौतमबुद्ध नगर जिले का अधिकतर हिस्सा औद्योगिक विकास प्राधिकरण में अधिसूचित हो चुका है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा शहर का रूप ले चुके हैं, जबकि यमुना प्राधिकरण अभी औद्योगिक विकास के प्रारंभिक दौर में ही है, लेकिन गौतमबुद्ध नगर में औद्योगिक विकास के लिए जमीन अधिग्रहण का इतिहास किसानों के खून से रंगा है। मुआवजे की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अधिसूचित घोड़ी बछेड़ा गांव व यमुना प्राधिकरण में अधिसूचित भट्टा पारसौल गांव के किसानों का पुलिस प्रशासन के साथ खूनी संघर्ष हुआ था। जिसमें कई किसानों व पुलिस के जवानों को अपनी जान की कीमत चुकानी पड़ी थी। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भट्टा गांव से लेकर अलीगढ़ के टप्पल तक पैदल यात्र निकालकर भूमि अधिग्रहण कानून का किसानों से वादा किया था और अंग्रेजों के समय से चले आ रहे भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन किया था। नए कानून के तहत जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए हुआ जमीन अधिग्रहण देश की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के लिए एक मिसाल पेश की है। जिसके रास्ते पर चलते हुए कई और परियोजनाओं के लिए जमीन की अड़चन दूर हो सकती है। जिला प्रशासन, यमुना प्राधिकरण व किसानों के परस्पर तालमेल से छह गांवों में 1334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करीब-करीब पूरा हो गया है। क्षेत्र के विकास के लिए किसानों ने आगे आकर जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण पर अपनी सहमति की मोहर लगाई। साथ ही नए कानून के हिसाब से किसानों को मुआवजा, पुनर्वास एवं व्यवस्थापन की सुविधा मिली।
Courtesy:- https://epaper.jagran.com/epaper/31-oct-2019-241-noida-edition-noida-page-11-page-1.html#
Comments
Post a Comment