ग्रेनो में आए बिना जेवर एयरपोर्ट पहुंचेगी मेट्रो
ग्रेटर नोएडा : जेवर एयरपोर्ट मेट्रो को सीधे नोएडा सेक्टर 142 से जोड़ा जा सकता है। यमुना प्राधिकरण इसके लिए जल्द ही दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) को डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी सौंप सकता है। 142 से बोटेनिकल गार्डन को मेट्रो से जोड़ने का भी प्रस्ताव है। इसके निर्माण से जेवर एयरपोर्ट आइजीआइ एयरपोर्ट से मेट्रो से जुड़ जाएगा।
जेवर एयरपोर्ट को मेट्रो कनेक्टिविटी देने के लिए यमुना प्राधिकरण ने डीएमआरसी से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कराई थी। इसके तहत नॉलेज पार्क दो एक्वा मेट्रो स्टेशन से यमुना एक्सप्रेस वे के समानांतर हरित क्षेत्र में जेवर एयरपोर्ट तक मेट्रो ट्रैक बनाने का सुझाव दिया गया था। मेट्रो निर्माण की धनराशि जुटाने के लिए इस रिपोर्ट को शासन को भेजा गया था। इसी बीच जेवर एयरपोर्ट मेट्रो के लिए एक नए रूट पर विचार शुरू हो गया है। इसके तहत नोएडा के सेक्टर 142 से सीधे जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने की योजना है। यह रूट एक्सप्रेस वे के दूसरी ओर नोएडा के सेक्टरों से होकर सीधे जेवर एयरपोर्ट पहुंचेगा। 142 सेक्टर से बोटेनिकल गार्डन तक मेट्रो ट्रैक के निर्माण का भी प्रस्ताव है।
इसकी रिपोर्ट भी तैयार हो रही है। इसके बनने के बाद जेवर एयरपोर्ट मेट्रो सेक्टर 142, बोटेनिकल गार्डन होते हुए शिवाजी स्टेडियम पर आइजीआइ एयरपोर्ट (इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा) मेट्रो से जुड़ जाएगी। दोनों एयरपोर्ट के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी बन जाएगी। जेवर एयरपोर्ट मेट्रो में तीन लाइन होंगी। एक लाइन एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो के लिए होगी, जो चुनिंदा स्टेशन पर रुकते हुए कम से कम समय में एयरपोर्ट पहुंचेगी। जबकि शेष दो लाइनों पर चलने वाली मेट्रो सेक्टरों को कनेक्टिविटी देगी। डीएमआरसी इस रूट पर सहमति देती है तो नॉलेज पार्क दो से जेवर एयरपोर्ट मेट्रो के रूट पर काम आगे नहीं बढ़ेगा। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि नोएडा सेक्टर 142 से सीधे जेवर एयरपोर्ट को मेट्रो से जोड़ने की संभावना तलाश की जाएगी। इसकी रिपोर्ट तैयार करने के लिए डीएमआरसी को जल्द कार्य सौंपा जाएगा। इस लाइन के बनने से जेवर एयरपोर्ट को आइजीआइ एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी मिल जाएगी।
अगले माह तैयार होगा जेवर एयरपोर्ट का मास्टर प्लान
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मास्टर प्लान जल्द तैयार होगा। मास्टर प्लान पर चर्चा के लिए विकासकर्ता कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी व नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कंपनी (नियाल) के अधिकारियों के बीच फरवरी के पहले सप्ताह में बैठक होगी। पिछली बैठक में ज्यूरिख एयरपोर्ट कंपनी ने एयरपोर्ट का पूर्व में तैयार किए मास्टर प्लान में दिलचस्पी दिखाते हुए इसे बनाने वाली एजेंसी से कई जानकारी ली थीं। उम्मीद जताई जा रही है कि जेवर एयरपोर्ट के लिए इसी मास्टर प्लान को जमीन पर उतारा जा सकता है।
नियाल ने बिड के लिए प्राइस वॉटर हाउस कूपर पीडब्ल्यूसी से जेवर एयरपोर्ट का प्लान तैयार कराया था। इस प्लान के मुताबिक जेवर एयरपोर्ट(Jewar Airport) के दोनों रनवे समानांतर होंगे। एयरपोर्ट का प्रवेश द्वार एवं टर्मिनल इमारत यमुना एक्सप्रेस वे पर होगी। एयरपोर्ट का यह प्लान विकासकर्ता कंपनी को भी पंसद आया है। 15 जनवरी को विकासकर्ता कंपनी के अधिकारी स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) व सिक्योरिटी क्लीयरेंस पर चर्चा के लिए ग्रेटर नोएडा आए थे। बैठक में मौजूद पीडब्ल्यूसी के प्रतिनिधियों से उन्होंने एयरपोर्ट के लिए तैयार किए गए प्लान की जानकारी ली थी। विकासकर्ता कंपनी के अधिकारियों ने एजेंसी प्रतिनिधियों से जानना चाहा था कि उन्होंने एयरपोर्ट कौन-कौन से बातें ध्यान में रखकर तैयार किया। विकासकर्ता कंपनी एयरपोर्ट के मास्टर प्लान को तैयार कर जल्द अंतिम रूप देना चाहती है। ताकि सिक्योरिटी क्लीयरेंस मिलने के बाद एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में किसी तरह का विलंब न हो। इसलिए फरवरी के पहले सप्ताह में बैठक कर मास्टर प्लान पर चर्चा होगी। नियाल की ओर से मिले सुझावों को सम्मलित करते हुए एयरपोर्ट का मास्टर प्लान तैयार होगा। संभावना जताई जा रही है कि विकास कर्ता कंपनी द्वारा तैयार मास्टर प्लान काफी हद तक पहले तैयार प्लान से मिलता जुलता हो। नियाल भी पीडब्ल्यूसी के प्लान को एयरपोर्ट के लिए अधिगृहीत हो चुकी जमीन के नक्शे पर उतार कर यह सुनिश्चित कर चुका है कि रन वे, टर्मिनल बिलिं्डग और एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर के निर्माण में कोई बाधा तो नहीं है।
Flat near domestic airport delhi
ReplyDeleteFlat near international airport delhi
Real estate agent in vasant kunj
ReplyDeleteFlat near international airport delhi
Flat for rent near aerocity delhi
Rent a flat near fortis hospital vasant kunj
<a href="https://dreamroof.in/renting.php>Furnished flat for rent in vasant kunj</a>