एक रनवे पर जेवर एयरपोर्ट से शुरू होगी व्यावसायिक उड़ान
ग्रेटर नोएडा: जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक रनवे के साथ हवाई सेवाओं की शुरुआत होगी। 2022-23 में एयरपोर्ट से पहली व्यावसायिक उड़ान शुरू करने का लक्ष्य है। विकासकर्ता कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी एयरपोर्ट निर्माण के लिए जल्द सर्वे कार्य शुरू करेगी।
विकासकर्ता कंपनी ने निर्माण कार्य शुरू करने से पहले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) कंपनी (नियाल) के अधिकारियों से कई जानकारी मांगी है। शासन स्तर पर पिछले दिनों हुई दोनों कंपनियों के अधिकारियों की बैठक में यह जानकारी मांगी गई। विकासकर्ता एवं उसकी एसपीवी स्पेशल परपज व्हीकल कंपनी का सिक्योरिटी क्लीयरेंस होने के बाद एयरपोर्ट का शिलान्यास अगले माह होने की संभावना जताई जा रही है।
जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण में दो रनवे का निर्माण होगा। लेकिन एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ान तय समय 2022-23 से शुरू करने के लिए एक रनवे से हवाई जहाज उड़ान भर सकते हैं। इसे देखते हुए विकासकर्ता कंपनी की योजना पहले एक रनवे का निर्माण कार्य पूरा करने की है। इसके बाद ही दूसरे का कार्य शुरू होगा। पहले रनवे के साथ ही टर्मिनल बिलिं्डग व एटीसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। फिलहाल एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहीत जमीन की तार फेंसिंग का काम चल रहा है। माह के अंत तक यह कार्य पूरा हो जाएगा। एयरपोर्ट पर शुरुआत में सालाना एक करोड़ बीस लाख यात्री आने का अनुमान है।
एयरपोर्ट के मास्टर प्लान को लेकर माह के पहले सप्ताह में शासन स्तर पर बैठक हुई थी। इसमें विकासकर्ता एवं नियाल के अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में विकासकर्ता कंपनी ने अधिग्रहीत जमीन पर कब्जे की स्थिति, मेट्रो कनेक्टिविटी, यमुना व ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए इंटरचेंज निर्माण, एयरपोर्ट के लिए पर्यावरण मंत्रलय की अनापत्ति, बिजली आपूर्ति, एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए मार्ग व सर्वे कार्य शुरू करने के लिए अनुमति आदि पर विचार विमर्श किया। हालांकि एयरपोर्ट को पर्यावरण मंत्रलय की अनापत्ति, जमीन पर कब्जे आदि का कार्य पूरा हो चुका है। नियाल अधिकारियों ने जानकारी दी कि एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए इंटरचेंज का निर्माण एयरपोर्ट के साथ साथ शुरू हो जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि विकासकर्ता कंपनी प्राइस वाटर हाउस कूपर (पीडब्ल्यूसी) द्वारा तैयार मास्टर प्लान को ही अंतिम रूप दे सकती है।
जेवर एयरपोर्ट तक यात्रियों की पहुंच सुलभ बनाने के लिए यमुना एक्सप्रेस वे से सीधे एयरपोर्ट तक 120 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होगा। इसके अलावा सेक्टर 29 व एयरपोर्ट के बीच 75 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी साथ ही साठ मीटर चौड़ी सड़क से भी जेवर एयरपोर्ट को जोड़ा जाएगा।
Comments
Post a Comment