जेवर एयरपोर्ट को मिली पर्यावरणीय स्वीकृति
लखनऊ : गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशन एयरपोर्ट को पर्यावरणीय स्वीकृति मिल गई है। इसके साथ ही जेवर एयरपोर्ट ने एक और अहम बाधा पार कर ली है। प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल ने गुरुवार को पर्यावरणीय स्वीकृति मिलने की पुष्टि की।
जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) एशिया का दूसरा सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। इसके निर्माण संबंधी कामकाज देखने के लिए प्रदेश सरकार ने ‘यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी का गठन किया है। इस एयरपोर्ट के बनने से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार मिलेगी। रोजगार और व्यापार बढ़ने के साथ ही निवेशक भी आएगा।
इस एयरपोर्ट से पहली उड़ान वर्ष 2023-24 में शुरू होनी है। कंपनी को एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने की तिथि से तीन वर्ष के भीतर पहले चरण का काम भी पूरा करना है। प्रदेश सरकार ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 29 नवंबर 2019 को फाइनेंशियल बिड खोली थी। इसमें ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी ने सबसे अधिक प्रति पैसेंजर दिए जाने वाले प्रीमियम की बोली 400.97 रुपये लगाई थी। सबसे ऊंची बोली लगाने के कारण इस कंपनी का चयन हुआ है।
If you're looking to lose fat then you certainly have to start following this brand new custom keto meal plan.
ReplyDeleteTo design this keto diet service, licensed nutritionists, fitness trainers, and top chefs have united to develop keto meal plans that are powerful, painless, economically-efficient, and enjoyable.
Since their first launch in January 2019, 1000's of people have already completely transformed their figure and well-being with the benefits a great keto meal plan can give.
Speaking of benefits; clicking this link, you'll discover 8 scientifically-certified ones provided by the keto meal plan.