जेवर एयरपोर्ट के लिए मिली 80 हेक्टेयर जमीन
यमुना प्राधिकरण ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जमीन का जिला प्रशासन से मंगलवार को कब्जा ले लिया। जिलाधिकारी ने प्राधिकरण के ओएसडी को जमीन का कब्जा पत्र सौंपा। प्राधिकरण की टीम ने जेसीबी चलाकर जमीन अपने कब्जे में ली। जमीन पर पिलर लगाने का काम शुरू हो गया है। जिला प्रशासन ने शेष पांच गांवों की जमीन पर कब्जे देने का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। जिला प्रशासन एयरपोर्ट की 58 फीसद जमीन का मुआवजा किसानों को वितरित कर चुका है।
बारिश के बावजूद जिला प्रशासन व यमुना प्राधिकरण के अधिकारी जमीन के हस्तांतरण के लिए रन्हेरा गांव पहुंचे। पहले जिला प्रशासन ने किसानों से जमीन पर कब्जा लिया। इसके बाद इसे यमुना प्राधिकरण के कब्जे में सौंप दिया गया। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया को जमीन का कब्जा पत्र सौंपा। प्राधिकरण की टीम जमीन पर भौतिक कब्जा लेने के लिए जेसीबी के साथ पहुंची थी। उन्होंने जमीन पर जेसीबी चलाकर उसे कब्जे में ले लिया।
Courtesy:- https://epaper.jagran.com/epaper/07-aug-2019-4-delhi-city-edition-delhi-city-page-4.html
Comments
Post a Comment