किशोरपुर में एयरपोर्ट की जमीन पर यमुना प्राधिकरण को मिला कब्जा
ग्रेटर नोएडा : जिला प्रशासन ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए अधिगृहीत 78 हेक्टेयर जमीन पर सोमवार को यमुना प्राधिकरण को कब्जा दे दिया। एयरपोर्ट के लिए 1235 हेक्टेयर जमीन अधिगृहीत होनी है। जिला प्रशासन अभी तक 203 हेक्टेयर जमीन पर प्राधिकरण को कब्जा दे चुका है। एयरपोर्ट क्षेत्र में सबसे अधिक जमीन दयानतपुर व रोही गांव की है। इसमें अभी कब्जा मिलना शेष है। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जिला प्रशासन किसानों को मुआवजा वितरण के साथ ही जमीन पर यमुना प्राधिकरण को स्थलीय कब्जा दे रहा है। रन्हेरा व पारोही गांव के बाद सोमवार को जिला प्रशासन ने किशोरपुर गांव की 78 हेक्टेयर जमीन पर यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों को कब्जा दिया।
जिला प्रशासन की ओर से एडीएम एलए बलराम सिंह और एसडीएम न्यायिक विजय शंकर ने यमुना प्राधिकरण के ओएसडी नवनीत गोयल को कब्जा पत्र सौंपा। इसके साथ ही कब्जा प्राप्त जमीन पर प्राधिकरण ने बोर्ड लगा दिए हैं, ताकि वहां किसी तरह का अतिक्रमण न हो सके। जिला प्रशासन बुधवार को रोही गांव में 225 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा देगा। पीएमआइसी की बैठक में क्वेरी पर हुई चर्चा : जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर सोमवार को लखनऊ में परियोजना निगरानी एवं क्रियान्वयन समिति (पीएमआइसी) की बैठक हुई। इसमें एयरपोर्ट की बिड को लेकर कंपनियों की ओर से दी गई क्वेरी पर चर्चा की गई। 15 जुलाई को ग्रेटर नोएडा में हुई प्री बिड कांफ्रेंस में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कंपनी (नियाल) को कई क्वेरी मिली थी। बिड में शामिल होने की इच्छुक कंपनियों ने नियम शर्तों को लचीला करने के साथ ही धरोहर राशि को सौ करोड़ से कम करने का आग्रह किया था। कंपनियों के आग्रह पर नियाल ने क्वेरी लेने की समय सीमा को भी बढ़ा दिया था।
Courtesy:- https://epaper.jagran.com/epaper/20-aug-2019-241-noida-edition-noida-page-26.html
Comments
Post a Comment