जेवर एयरपोर्ट के पास देशी-विदेशी कंपनियों ने दिखाई निवेश में रुचि
अगले 2 से 3 साल में सवा लाख से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार यमुना सिटी में 180 कंपनियों को प्लॉट अलॉट कर चुकी है अथॉरिटी
ग्रेटर नोएडा अब वह दिन दूर नहीं जब यमुना सिटी में रोजगार के द्वार खुलेंगे। जेवर के पास नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट बनाए (Jewar International Airport)जाने के ऐलान के बाद यमुना सिटी में इंडस्ट्री लगाने के लिए देशी-विदेशी उद्योगपति बड़ी संख्या में आगे आए हैं। अथॉरिटी ने 10 और कंपनियों को इंडस्ट्री लगाने के लिए प्लॉट अलॉट किए हैं। इससे पहले भी अथॉरिटी 170 कंपनियों को प्लॉट अलॉट कर चुकी है। इन कंपनी के चालू होने पर डायरेक्ट और इन डायरेक्ट तौर पर अगले 2 से 3 साल में सवा लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। अनुमान है कि ये कंपनियां हजारों करोड़ रुपये का निवेश करेंगी।
यमुना अथॉरिटी के ओएसडी और निवेश सेल के चेयरमैन शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि यमुना अथॉरिटी एरिया में जेवर के पास इंटरनैशनल एयरपोर्ट की टीईएफआर तैयार करने को लेकर 10 जनवरी 18 को अथॉरिटी ने पीडब्ल्यूसी के साथ एमओयू किया था। अप्रैल 2018 में पीडब्ल्यूसी की सौंपी गई रिपोर्ट को मंजूरी मिल गई। मई 2018 में नागर विमानन मंत्रालय ने जेवर एयरपोर्ट को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद यमुना सिटी में इंडस्ट्री लगाने के लिए देशी-विदेशी उद्योगपति निवेश करने के लिए आने लगे। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में यहां इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग, प्लास्टिक प्रॉडक्ट, स्टील, फूड प्रोसेसिंग, फार्मा आदि कंपनियां लग सकती हैं। भाटिया ने बताया कि अब तक अथॉरिटी 180 इंडस्ट्री को जमीन अलॉट कर चुकी है। इन सभी कंपनियों को यमुना सिटी के सेक्टर 24, 32,33 आदि में 342 एकड़ जमीन अलॉट कर दी गई है।
Courtesy:-https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/noida/domestic-and-foreign-companies-showed-interest-in-investment-near-jewar-airport/articleshow/71585360.cms
Flat near domestic airport delhi
ReplyDeleteFlat near international airport delhi