जेवर एयरपोर्ट : दो कंपनियों ने जमा किए टेंडर
ग्रेटर नोएडा, जेवर के पास बनने वाले इंटरनैशनल एयरपोर्ट के लिए टेंडर खरीदने व जमा करने के लिए देशी-विदेशी कंपनी आ रही हैं। सबसे पहले दो कंपनियों ने टेंडर भरने के बाद फीस जमा कर दी है। 18 कंपनी टेंडर भरने के लिए तैयारी में लगी हैं। अभी टेंडर जमा करने के लिए 8 दिन बाकी हैं। जिला प्रशासन भी टेंडर खुलने से पहले कम से कम 80 प्रतिशत जमीन अधिग्रहण कर कब्जा देने की तैयारी में लगा है।
इस एयरपोर्ट के पहले चरण के निर्माण के लिए 6 गांवों की 1334 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की जा रही है। इसके निर्माण के लिए अब तक देशी-विदेशी 20 कंपनियों ने टेंडर खरीदे हैं। टेंडर जमा करने की लास्ट डेट 30 अक्टूबर है। 6 नवंबर को टेंडर की टेक्निकल बिड ओपन होगी। इसके बाद 29 नवंबर को फाइनेंशल बीड के बाद निर्माण करने वाली कंपनी का चयन किया जाएगा।
Courtesy:- https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/noida/jewar-airport-two-companies-submitted-tenders/articleshow/71692837.cms
Comments
Post a Comment