JEWAR INTERNATIONAL AIRPORT: 1 करोड़ से अधिक यात्रियों को ध्यान में रखकर किया जाएगा निर्माण
ग्रेटर नोएडा, दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में प्रस्तावित जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण पर 4588 करोड़ रुपया खर्च होगा। बिड में चयनित कंपनी को कम से कम एक करोड़ बीस लाख यात्रियों के हिसाब से जेवर एयरपोर्ट का ढांचा तैयार करना होगा।
बता दें कि पहले चरण में दो रन वे प्रस्तावित हैं। इनका निर्माण भी अलग-अलग चरण में जरूरत के हिसाब से होगा। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar Internationl Airport) के निर्माण के लिए बिड प्रक्रिया चल रही है। बीस कंपनियां एयरपोर्ट का बिड डॉक्यूमेंट खरीद चुकी हैं। तीस कंपनियों को तीस अक्टूबर तक बिड जमा करानी होगी। 29 नवंबर को एयरपोर्ट का निर्माण करने वाली कंपनी का चयन हो जाएगा।
एयरपोर्ट के पहले चरण का कार्य पूरा होते होते इसकी लागत 4588 करोड़ रुपये हो जाएगी। पहले चरण का निर्माण एक करोड़ बीस लाख यात्री सालाना की क्षमता के हिसाब से करना होगा। हालांकि बिड में सफल होने वाली कंपनी इससे अधिक क्षमता के हिसाब से भी ढांचा तैयार कर सकेगी। लेकिन न्यूनतम क्षमता का उसे पालन करना होगा।
एयरपोर्ट के चारों चरण के निर्माण पर करीब तीस हजार करोड़ की लागत आएगी। अंतिम चरण 2040 तक होगा। उस वक्त एयरपोर्ट की यात्री क्षमता सात करोड़ यात्री सालाना होगी।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कंपनी लिमिटेड नियाल के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि एयरपोर्ट की बिड प्रक्रिया चल रही है। नवंबर अंत तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। निर्माण सामग्री की कीमत बढ़ोतरी को देखते हुए पहले चरण की लागत कार्य पूरा होने तक करीब साढ़े चार हजार करोड़ रुपये हो जाएगी।
Courtesy:- https://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-ncr-jewar-airport-will-be-built-keeping-in-mind-more-than-one-crore-passengers-19675305.html
Comments
Post a Comment