टैक्सी होगी यात्रियों की पहली पसंद
ग्रेटर नोएडा : जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए यात्रियों की पहली पसंद टैक्सी होगी। करीब 65 फीसद यात्री टैक्सी से एयरपोर्ट तक पहुंचेंगे। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 57 फीसद व दिल्ली में आइजीआइ एयरपोर्ट पर आने जाने के लिए तकरीबन 51 फीसद यात्री टैक्सी का चुनाव करते हैं। मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट रिपोर्ट में विभिन्न विकल्पों का अध्ययन कर यह आंकड़ा पेश किया गया है।
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 2023-24 में यात्री सेवाएं शुरू होने का अनुमान है। शुरुआत से ही जेवर एयरपोर्ट पर करीब 53 लाख अस्सी हजार यात्रियों का अनुमान लगाया गया है। यह यात्री उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड से होंगे। यात्रियों को जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए ट्रांसपोर्ट परिवहन के विभिन्न माध्यमों की जरूरत होगी। जो कम से कम समय में सुविधाजनक तरीके से यात्रियों को एयरपोर्ट तक पहुंचा सकें। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar Inernation Airport) कंपनी लिमिटेड (नियाल) ने मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट पर राइट्स से रिपोर्ट तैयार कराई है। राइट्स ने एयरपोर्ट से दो सौ किमी की परिधि में आने वाले 43 जिलों के आधार पर अपनी प्राथमिक व्यवहारिक रिपोर्ट नियाल को सौंपी है। इसके अनुसार बेंगलुरु, दिल्ली के आइजीआइ एयरपोर्ट की तरह जेवर एयरपोर्ट पर आने जाने के लिए यात्री सबसे अधिक टैक्सी का इस्तेमाल करेंगे। इसके बार कार का विकल्प दूसरी प्राथमिकता होगा। जबकि बस से मात्र 10 फीसद यात्री की एयरपोर्ट तक पहुंचना पसंद करेंगे।
आइजीआइ एयरपोर्ट पर आधार पर किया आकलन: राइट्स ने ट्रांसपोर्ट के विकल्प सुझाने के लिए बेंगलुरु व दिल्ली के आइजीआइ एयरपोर्ट का आधार बनाया है। बेंगलुरु में 57.4 फीसद लोग टैक्सी से एयरपोर्ट तक आते जाते हैं। जबकि दिल्ली में 55.1 फीसद की पसंद टैक्सी है। इसके अलावा बेंगलुरु में एयरपोर्ट के लिए कार का इस्तेमाल करने वाले 20.8 फीसद, बस का 15.8 व रेल का विकल्प चुनने वाले 5.9 फीसद है। दिल्ली में कार से 11 फीसद, बस से 4.2 फीसद, मेट्रो से 28.6 फीसद यात्री एयरपोर्ट आते जाते हैं। ऑटो व रेल से आने जाने वाले यात्री नाममात्र के ही हैं। जेवर एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने पर 25 फीसद कार से, दस फीसद बस का उपयोग करेंगे। एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं 2023-24 में शुरू हो जाएंगी। तब तक एयरपोर्ट मेट्रो का संचालन शुरू नहीं हो पाएगा।
Courtesy:- https://epaper.jagran.com/epaper/11-oct-2019-241-noida-edition-noida-page-23.html#
Comments
Post a Comment