जेवर एयरपोर्ट की तकनीकी बिड खुली
ग्रेटर नोएडा: जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ऑनलाइन तकनीकी बिड बुधवार को खोली गई। एयरपोर्ट के लिए ज्यूरिख एयरपोर्ट एजी, अड़ानी समूह, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड व बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने बिड की है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कंपनी लिमिटेड (नियाल) बिड करने वाली कंपनियों के दस्तावेजों का अध्ययन करेगी। इसके बाद तकनीकी बिड में सफल कंपनियों के फाइनेंशियल बिड में शामिल होने का फैसला होगा। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए बिड करने वाली कंपनियों ने परियोजना के लिए किसी अन्य कंपनी के साथ कंसोर्टियम नहीं बनाया है। सौ फीसद हिस्सेदारी के साथ इन कंपनियों ने जेवर एयरपोर्ट के लिए बिड की है। एयरपोर्ट के लिए जारी की गई वैश्विक बिड में यह शर्त शामिल थी कि बिड करने वाली कंपनी को पहले बताना होगा कि वह कंसोर्टियम बनाएगी या नहीं। नियाल ने तकनीकी बिड में कंपनियों द्वारा दिए गए दस्तावेजों की जांच के लिए पीडब्ल्यूसी को जिम्मेदारी सौंपी है।
Courtesy:- https://epaper.jagran.com/epaper/07-nov-2019-241-noida-edition-noida-page-19.html
Comments
Post a Comment