आज खुलेगी एयरपोर्ट की फाइनेंशियल बिड
ग्रेटर नोएडा: जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए शुक्रवार का दिन बेहद अहम है। आज यह तय हो जाएगा कि जेवर एयरपोर्ट की बाजी किसके हाथ लगेगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) के ग्रेटर नोएडा स्थित कार्यालय में दोपहर बाद तीन बजे फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। एयरपोर्ट की दौड़ में चार कंपनियां शामिल हैं। बिड प्रक्रिया पूरी होने के बाद दो दिसंबर को प्रदेश की परियोजना निगरानी एवं क्रियान्वयन समिति (पीएमआइसी) की होने वाली बैठक में चयनित कंपनी की जानकारी दी जाएगी।
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बिड प्रक्रिया शुक्रवार को अंतिम पड़ाव पर होगी। छह नवंबर को खोली गई तकनीकी बिड में सभी चार कंपनियां सफल घोषित की गई थीं। इसमें दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, एंकरेज इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट होलिं्डग लिमिटेड, अडानी इंटरप्राइजेज, ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी शामिल हैं। इन कंपनियों की फाइनेंशियल बिड शुक्रवार को खोली जाएगी। एयरपोर्ट की कंपनी चयन के लिए मुख्य शर्त सरकार को प्रति यात्री मिलने वाला राजस्व है। जो कंपनी प्रति यात्री अधिकतम राजस्व सरकार को देगी, वह जेवर एयरपोर्ट की बिड में सफल होगी।
फाइनेंशियल बिड में चयनित कंपनी की जानकारी दो दिसंबर को लखनऊ में होने वाली पीएमआइसी की बैठक में दी जाएगी।
Courtesy:- https://epaper.jagran.com/epaper/29-nov-2019-241-noida-edition-noida-page-26-page-1.html#
Comments
Post a Comment