आज पीएमआइसी में रखी जाएगी रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा : प्राइस वाटर हाउस कूपर (पीडब्ल्यूसी) ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तकनीकी बिड की मूल्यांकन रिपोर्ट मंगलवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कंपनी लिमिटेड (नियाल) के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह को सौंप दी है। एजेंसी ने रिपोर्ट पर प्रस्तुतीकरण भी दिया। इस रिपोर्ट को बुधवार को लखनऊ में प्रदेश के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली परियोजना निगरानी एवं क्रियान्वयन समिति (पीएमआइसी) के सामने रखा जाएगा। समिति के बाद कैबिनेट इस पर फैसला लेगी। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बिड के लिए चार कंपनियां सामने आई हैं। इन कंपनियों की तकनीकी बिड छह नवंबर को खोली गई थी। इसके मूल्यांकन का कार्य पीडब्ल्यूसी को सौंपा गया था। एजेंसी ने मूल्यांकन कर अपनी रिपोर्ट मंगलवार को नियाल के अधिकारियों को सौंप दी। ग्रेटर नोएडा स्थित नियाल कार्यालय में एजेंसी प्रतिनिधियों ने मूल्यांकन रिपोर्ट पर प्रस्तुतीकरण भी दिया। सूत्रों के मुताबिक चारों कंपनियां तकनीकी बिड में क्वालीफाई कर गई हैं। हालांकि बुधवार को होने वाली पीएमआइसी की बैठक में ही इस पर मुहर लगेगी। 29 नवंबर को एयरपोर्ट के लिए फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। जिसके आधार पर पीपीपी मॉडल पर बनने वाले जेवर एयरपोर्ट के लिए कंपनी का अंतिम रूप से चयन होगा। नियाल के नोडल अफसर शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि पीडब्ल्यूसी ने तकनीकी मूल्यांकन रिपोर्ट सौंप दी है। इसका प्रस्तुतीकरण भी दिया गया है।
Courtesy:- https://epaper.jagran.com/epaper/13-nov-2019-241-noida-edition-noida-page-21.html
Comments
Post a Comment