जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट : एग्रीमेंट से पहले होगा सिक्योरिटी क्लीयरेंस
जासं, ग्रेटर नोएडा: जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कंसेशन एग्रीमेंट करने से पहले की विकासकर्ता कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी की सिक्योरिटी क्लीयरेंस (सुरक्षा जांच) की जाएगी। रक्षा मंत्रलय से क्लीन चिट मिलने के बाद ही विकासकर्ता कंपनी के साथ एग्रीमेंट होगा। जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तीन माह में शुरू होने की उम्मीद है।
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के लिए विकासकर्ता कंपनी के रूप में ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी का चयन हो चुका है। कंपनी ने प्रति यात्री 400.97 रुपये की बोली लगाकर यह बिड जीती है। प्रदेश कैबिनेट ने विकासकर्ता कंपनी को कंडीशनल लेटर ऑफ अवार्ड जारी करने के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कंपनी (नियाल)को अधिकृत कर दिया है। लेकिन विकासकर्ता कंपनी के साथ कंसेशन एग्रीमेंट साइन होने से पहले उसकी सुरक्षा जांच की जाएगी। कंपनी को सुरक्षा जांच के लिए नियाल में आवेदन करना होगा। नियाल कंपनी के आवेदन को रक्षा मंत्रलय भेजेगा। मंत्रलय की जांच में कंपनी को क्लीन चिट मिलने के बाद विकासकर्ता कंपनी के साथ कंसेशन एग्रीमेंट साइन किया जाएगा। करीब तीन माह में जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य धरातल पर शुरू होने की उम्मीद है। जेवर एयरपोर्ट से 2023-24 से व्यवसायिक उड़ान शुरू करने का लक्ष्य है। विकासकर्ता कंपनी को एयरपोर्ट के संचालन का अधिकारी चालीस वर्षो के लिए दिया जाएगा। वहीं, सीईओ नियाल डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि विकासकर्ता कंपनी के साथ एग्रीमेंट से पहले की औपचारिकताओं को जल्द ही पूरा किया जाएगा।
Comments
Post a Comment