अब जेवर तक पहुंचेगी यीडा सिटी की मुख्य सड़क
ग्रेटर नोएडा : कानूनी दाव-पेंच सुलझने के बाद ग्रेटर नोएडा से जेवर तक सड़क की चौड़ाई का रास्ता साफ हो जाएगा। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण पूरा होने तक सड़क की चौड़ाई साठ मीटर तक बढ़ाकर सौ इसे जेवर तक तैयार कर दिया जाएगा।
यमुना एक्सप्रेस-वे के समानांतर ग्रेटर नोएडा से जेवर को जोड़ने के लिए साठ मीटर सड़क का निर्माण किया गया है। 23 किमी लंबी सड़क में मात्र 16 किमी का ही अभी तक निर्माण हो सका है। रबूपुरा जेवर के बीच करीब सात किमी सड़क का निर्माण कानूनी दाव-पेंच में फंसा है। जमीन अधिग्रहण के खिलाफ न्यायालय में मामला विचाराधीन है।
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए साठ मीटर चौड़ी सड़क को सौ मीटर करने का प्रस्ताव है, लेकिन सड़क का निर्माण अधूरा होने के कारण चौड़ाई बढ़ाने का प्रस्ताव भी फिलहाल ठंडे बस्ते में है। प्राधिकरण जमीन का विवाद सुलझने का इंतजार कर रहा है। जिसके बाद सड़क को जेवर तक बनाने के साथ चौड़ाई सौ मीटर करने का काम शुरू हो जाएगा। सड़क के जेवर तक बनने से स्थानीय लोगों के लिए जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी तैयार हो जाएगी। साठ मीटर सड़क यीडा सिटी का मुख्य मार्ग है। जहां प्राधिकरण के सेक्टर विकसित हो रहे हैं। यीडा सिटी विकसित होने के साथ सड़क पर यातायात का दबाव बढ़ेगा। साथ ही जेवर क्षेत्र के लोगों को यमुना एक्सप्रेस-वे के अलावा ग्रेटर नोएडा आने-जाने के लिए एक और विकल्प मिल जाएगा।
Courtesy:- https://epaper.jagran.com/epaper/02-jan-2020-241-noida-edition-noida-page-20.html
Comments
Post a Comment