बजट में जेवर एयरपोर्ट के लिए दिए 2000 करोड़
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : योगी सरकार के चौथे बजट में एनसीआर सहित पश्चिमी उप्र वासियों की उम्मीदें भी साकार हुईं। गौतमबुद्ध नगर के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट (Noida International Airport) निर्माण की दिशा में सरकार ने तत्परता दिखाई और दो हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की है। वहीं, दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ तक रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (रैपिड रेल) के लिए 900 करोड़ रुपये का बजट रखा है। आगरा में मेट्रो रेल परियोजना के लिए 286 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। इसी तरह मेरठ से प्रयागराज तक 637 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए दो हजार करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है। वहीं, आगरा, मथुरा, गाजियाबाद व शाहजहांपुर में इलेक्टिक बसों का संचालन होगा।
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी पश्चिम उप्र की कई मुरादें पूरी हुई हैं। सहारनपुर राज्य विवि के लिए 20 लाख और अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विवि के लिए 70 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विवि की स्थापना के लिए 20 करोड़ रुपये की व्यवस्था और की गई है। चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी योजनाओं का इंतजार रहा, परंतु मेरठ मेडिकल कॉलेज में डायबिटिक रेटिनोपैथी उपचार सेंटर की स्थापना को हरी झंडी जरूर मिल गई। बजट में गन्ना किसानों को बड़ी राहत भले ही नहीं मिली हो, लेकिन मुरादाबाद में गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केंद्र के लिए दस करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
मथुरा पर मेहरबानी : योगी सरकार ने मथुरा पर विशेष मेहरबानी दिखाई है। मथुरा में उत्सवों के आयोजन के लिए पांच करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं, वृंदावन व मथुरा में कृष्ण कुटीर आश्रय सदन के निर्माण के लिए 60 लाख प्रदान किए है। गोवर्धन परिक्रमा मार्ग की बाहरी परिधि में सर्विस रोड बनाया जाएगा। इसके अलावा दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान मथुरा में 100 बेड के महिला छात्रवास निर्माण के लिए 646.99 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है। कालेज ऑफ डेयरी साइंस की स्थापना के लिए 1034.60 लाख रुपये दिए गए हैं। सांस्कृतिक व प्राचीन धरोहर संरक्षित करने की योजना में हस्तिनापुर और शुक्रताल भले छूट गया हो, परंतु हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर को शामिल किया गया है। मेरठ में शूटिंग रेंज स्थापना की स्वीकृति ने निशानेबाजों में उम्मीदें जगा दी हैं। पश्चिमांचल को अलग राज्य बनाने के आंदोलन में सक्रिय डॉ. अजय कुमार शर्मा कहते है कि पश्चिमी उप्र को भी पूर्वाचल व बुंदेलखंड की तरह अलग निधि प्रदान की जानी चाहिए।
Let me tell you something...
ReplyDeleteWhat I'm going to tell you might sound pretty creepy, and maybe even kind of "strange"
WHAT if you could just click "Play" and listen to a short, "miracle tone"...
And miraculously attract MORE MONEY into your LIFE???
I'm talking about BIG MONEY, even MILLIONS of DOLLARS!!!
Sound too EASY??? Think it's IMPOSSIBLE??
Well, I'll be the one to tell you the news..
Many times the largest miracles in life are the easiest to GET!!!
In fact, I'm going to provide you with PROOF by letting you PLAY a real-life "miracle wealth building tone" I've synthesized...
And do it FREE (no strings attached).
You just click "Play" and watch how money starts piling up around you.. it starts right away..
CLICK here NOW to enjoy the marvelous "Miracle Money Tone" - it's my gift to you!!!