जेवर एयरपोर्ट के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश
लखनऊ : एशिया के दूसरे सबसे बड़े जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) का विकास तेज गति से कराने के लिए प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल ने मंगलवार को अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने एयरपोर्ट का निर्माण करने वाली कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी के अफसरों को कई जरूरी निर्देश भी दिए।
प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल के पास नागरिक उड्डयन विभाग भी है। यह एयरपोर्ट प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है। इसलिए उन्होंने मंगलवार को लखनऊ में ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी के अधिकारियों को बुलाकर इस प्राजेक्ट की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार इस एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) का गठन कर चुकी है। इससे इंटरनेशनल एयरपोर्ट विकसित
Comments
Post a Comment