मास्टर प्लान पर इसी सप्ताह होगी बैठक
ग्रेटर नोएडा : जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मास्टर प्लान को लेकर इसी सप्ताह बैठक होगी। विकासकर्ता कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी व नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कंपनी (नियाल) के प्रतिनिधियों के बीच बैठक होगी। यह बैठक मंगलवार को हो सकती है। मास्टर प्लान तैयार होने के बाद इसे मंजूरी के लिए यमुना प्राधिकरण को भेजा जाएगा।
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) के लिए यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा.लि. नाम से एसपीवी (स्पेशल परपज व्हीकल) कंपनी का गठन हो चुका है। ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी व एसपीवी कंपनी ने सिक्योरिटी क्लीयरेंस के लिए भारत सरकार में आवेदन कर दिया है। विकासकर्ता कंपनी एयरपोर्ट का मास्टर प्लान तैयार करने की प्रक्रिया में है। इसके मद्देनजर इसी माह के पहले सप्ताह में बैठक बुलाई गई है। इसमें ज्यूरिख व नियाल दोनों के अधिकारी शामिल होंगे। मास्टर प्लान के विभिन्न ¨बदुओं पर विचार किया जाएगा। एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है। फेंसिंग कार्य चल रहा है। मास्टर प्लान तैयार होने पर इसे यमुना प्राधिकरण के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। जेवर एयरपोर्ट यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में होने के कारण मास्टर प्लान पर उसकी मंजूरी जरूरी है। सिक्योरिटी क्लीयरेंस होने तक विकासकर्ता कंपनी मास्टर प्लान को अंतिम रूप देना चाहती है ताकि एयरपोर्ट का निर्माण जल्द शुरू हो सके। नियाल के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि मास्टर प्लान को लेकर बैठक जल्द होगी।
Courtesy:- https://epaper.jagran.com/epaper/03-feb-2020-241-noida-edition-noida-page-21.html#
Courtesy:- https://epaper.jagran.com/epaper/03-feb-2020-241-noida-edition-noida-page-21.html#
Comments
Post a Comment