जेवर एयरपोर्ट : पहले चरण में आएगी 4.5 हजार करोड़ की लागत
एनबीटी न्यूज, यीडा जेवर के पास बनाए जाने वाले इंटरनैशनल एयरपोर्ट के पहले चरण में 4 हजार 588 करोड़ रुपये लागत आएगी। निर्माण चार चरणों में होगा। एयरपोर्ट के निर्माण के लिए टेंडर खरीदने और जमा कराने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है। निर्माण की टेंडर प्रक्रिया में 20 देशी-विदेशी टेंडर खरीद चुकी हैं। पहले चरण में दो रनवे पर 11 मिलियन पैसेंजर उड़ान भरेंगे।
यमुना अथॉरिटी के ओएसडी और जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport Project) के नोडल प्रभारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि एयरपोर्ट के निर्माण के लिए जेवर के पास के 6 गांवों की 1334 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की जा रही है। इस एयरपोर्ट को अगले 40-50 साल तक यात्रियों की क्षमता को ध्यान में रख कर बनाया जाएगा। दूसरे चरण के निर्माण पर 5 हजार 983 करोड़ रुपये, तीसरे चरण के निर्माण पर 8 हजार 415 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 2040-50 में चौथे चरण के निर्माण पर 29 हजार 560 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कंपनियों को टेंडर खरीदने के लिए दो लाख 44 हजार रुपये खर्च करने होंगे।
Courtesy:- https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/noida/jewar-airport-the-first-phase-will-cost-4-5-thousand-crores/articleshow/71602648.cms
Comments
Post a Comment