जेवर एयरपोर्ट की 25 हेक्टेयर जमीन पर लिया कब्जा
ग्रेटर नोएडा : जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की 25 हेक्टेयर जमीन पर शुक्रवार को जिला प्रशासन ने कब्जा लेकर यमुना प्राधिकरण को सौंप दिया। इसी के साथ प्रशासन जेवर एयरपोर्ट की 88.29 फीसद जमीन यमुना प्राधिकरण को सौंप चुका है। जिन किसानों की जमीन पर प्रशासन ने शुक्रवार को कब्जा लिया है। वह पहले ही मुआवजा उठा चुके हैं। प्रशासन ने शेष किसानों से भी जल्द मुआवजा उठाकर कब्जा देने की अपील की है। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए किशोरपुर, दयानतपुर, रन्हेरा, रोही, पारोही, बनबारीवास गांव की जमीन अधिगृहीत की जा रही है। 1334 हेक्टेयर जमीन में 1239 हेक्टेयर जमीन किसानों की है, जिसका अधिग्रहण जिला प्रशासन ने किया है। इसमें से 992 हेक्टेयर जमीन जिला प्रशासन अक्टूबर में कब्जा लेकर यमुना प्राधिकरण को सौंप चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शेष बीस फीसद जमीन का अधिग्रहण कार्य एक माह में पूरा करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए थे। जिला प्रशासन ने शुक्रवार को रन्हेरा, किशोरपुर व पारोही गांव में 25 हेक्टेयर जमीन पर किसानों से कब्जा लिया। किसान इस जमीन का मुआवजा पहले ही उठा चुके हैं। प्रशासन ने कब्जे मे...