अधिकतम राजस्व देने वाली कंपनी को मिलेगा एयरपोर्ट
ग्रेटर नोएडा: जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए कंपनी चयन का आधार प्रति यात्री मिलने वाला राजस्व है। जो कंपनी प्रति यात्री अधिकतम राजस्व की बोली लगाएगी, जेवर एयरपोर्ट उसी कंपनी को मिलेगा। फाइनेंशियल बिड की मुख्य शर्त यही है। देश में बन रहे ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट में इस शर्त पर कंपनी चयन होने वाला जेवर एयरपोर्ट पहला होगा। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तकनीकी बिड खुलने के बाद परियोजना निगरानी एवं क्रियान्वयन समिति (पीएमआइसी) की बैठक होगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कंपनी लिमिटेड (नियाल) पीएमआइसी को बिड में शामिल कंपनियों की स्थिति से अवगत कराएगी। बिड में शामिल कंपनियों को दस्तावेजी कमियों को पूरा करने का मौका देने पर विचार हो सकता है। फाइनेंशियल बिड खुलने के बाद प्रदेश कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगवाई जाएगी। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए चार कंपनियों ने बिड डाली है। छह नवंबर को तकनीकी बिड खोली जाएगी। इसमें कंपनियों के कार्य अनुभव एवं औसत पूंजी का आंकलन किया जाएगा। प्रदेश में बड़ी परियोजनाओं पर फैसला लेने के लिए गठित पीएमआइसी की बैठक में भी बिड में शामिल कंपनियों की जानकारी साझा की ...